कल्पना करे कि इंसान को भी ऊंचाई तक उड़ने की सलाहियत प्राप्त हो जाए और बादलों से उपर नीले आकाश से वो देख सके कि नीचे अल्पाइन के जंगल है , नदियां हैं और संगीत सुनाता झरना है तो शायद कभी नीचे उतरने की इच्छा नहीं रखेगा। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के वैंकूवर के निकट एक पहाड़ी कस्बा है जिसका नाम है गोल्डन टाउन। उसी कस्बे के निकट कनाडा का सबसे ऊंचा झूला पुल "गोल्डन स्काई ब्रिज" अगले महीने मई 2021 से शुरू हो सकता है क्योंकि उसकी सुरक्षा जांच अंतिम चरण में है। यह पुल आइकॉनिक कोलंबिया तथा रॉकी माउंटेन के मध्य बनाया गया है एवम् जमीन से अधिकतम 130 मीटर एवम् न्यूनतम 80 मीटर ऊंचाई पर है। पुल की कुल लंबाई तीन किमी है तथा इस से पैदल चलते हुए चारो ओर देखा जा सकता है। इसके नीचे एक ओर पहाड़ी नदी की कलकल करती निनाद सुनाई देती हैं तो दूसरी ओर 61 मीटर ऊंचाई से गिरता झरना अपने होने का अहसास कराता है। कनाडा की हरियाली एवम् शुद्ध पानी की उपलब्धता भारतीयों के लिए केवल कल्पना का विषय हो सकती हैं तुलना का नहीं। इसके निकट ही कनाडा सरकार के 6 राष्ट्रीय पार्क भी है तथा भविष्य की योजनाओं में यहां से बन्जी जंप तथा 1200 मीटर ज़िप लाइन पर भी विचार किया जा रहा है साथ ही वर्तमान में केवल चाय नाश्ते की उपलब्धि को भोजन वाले रेस्त्रां में भी बदलने की योजना है। किन्तु फिलहाल तो केवल मन मनोस कर ही रहना होगा क्योंकि अभी वीज़ा स्वीकृत नहीं हो रहे