related news
टीवी शो 'नागिन 5' का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए एक खुशखबरी है। एकता कपूर का ये सुपरनैचुरल शो जल्द ही टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का नया टीजर शेयर करते हुए प्रीमियर डेट का ऐलान किया है। 'नागिन 5' कलर्स चैनल पर 9 अगस्त से टेलीकास्ट होगा। शो हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे आएगा।
कलर्स ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा कि बीते हुए कल की गाथा को फिर जीने के लिए, आ रही है इच्छाधारी नागिन। वीडियो में बताया गया है कि जो खोया है उसे फिर से पाने, आ रही है नागिन एक नए रूप में। टीजर वीडियो में हिना खान नागिन अवतार में हाथ जोड़े खड़ी हैं। बता दें कि ये पहली बार होगा जब हिना खान नागिन के रोल में दिखेंगी। हिना खान से पहले मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, निया शर्मा नागिन का रोल निभा चुकी हैं।