related news
जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का दूसरा गाना "पानियों सा" रिलीज कर दिया गया है। इसे टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। तीन मिनट के गाने के वीडियो में जॉन अब्राहम और फिल्म की लीड एक्ट्रेस आएशा शर्मा के बीच रोमांस दिखाया गया है। वीडियो को अब तक तकरीबन 2 लाख बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है और इसे तकरीबन 27 हजार लोगों ने लाइक किया है।
गाने के बोल लिखे हैं कुमार ने और इसे आवाज दी है आतिफ-तुलसी ने। म्यूजिक रोचक कोहली का है और इसे मिक्स किया है शादाब रायन ने। गाना यूट्यूब पर काफी तेजी से पॉपुलर हो गया है। गौरतलब है कि अक्षय कुमार की 'गोल्ड' और जॉन की 'सत्यमेव जयते' एक ही तारीख को रिलीज हो रही हैं।