ऋचा चड्ढा बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं जो हर मुद्दे पर खुलकर राय रखती हैं। पिछले दिनों उन्हें ट्विटर पर जान से मारने और रेप करने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद से पूरे बॉलीवुड में सनसनी फैल गई है। अब इस पर डायरेक्टर और एक्टर फरहान अख्तर ने प्रतिक्रिया दी है।
फरहान अख्तर ने गुरुवार देर रात ट्वीट कर कहा, 'ट्विटर के शीर्ष प्रबंधन को इस पर फैसला लेना चाहिए कि वो अपनी सेवा को किस चीज के लिए याद रखा जाना पसंद करेंगे। अगर यह अच्छे के लिए है तो फिर ट्विटरको और बेहतर बनाने की जरुरत है। रेप या हत्या करने की धमकी देने की अनुमति नहीं दी जा सकती या ऐसा करने वालों को बिना सजा के नहीं बख्शा जा सकता।'
ऋचा चड्ढा के समर्थन में सबसे पहले एक्ट्रेस पूजा भट्ट सामने आईं। उन्होंने ट्वीट किया, 'तुम्हें इसकी शिकायत करनी चाहिए। ट्विटर को इसकी जिम्मेदारी उठानी चाहिए। वो ऐसे लोगों को खुला मंच नहीं दे सकते, जो लोगों को हत्या के लिए धमका रहे हैं और एक महिला को रेप की धमकी दे रहे हैं।' सिर्फ पूजा ही नहीं बल्कि स्वरा भास्कर, पुलकित सम्राट ने भी यहां ऋचा का समर्थन किया।