related news
लव जिहाद के नाम कपल की फेसबुक प्रोफाइल सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। एक कपल, जिनकी फेसबुक प्रोफाइल वायरल होने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्हें डराया, धमकाया और परेशान किया जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। कोलकाता पुलिस के साइबर सेल को मिली शिकायत में पीडि़त कपल ने कहा है कि हमें कुछ लोगों के समूह द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हमें नुकसान पहुंचाया जा रहा है। धर्म के नाम पर नफरत फैलाई जा रही है। धर्म के नाम पर नफरत फैलाना अपराध है। विनती है कि पुलिस जल्द सख्त कार्रवाई करे।