related news
फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' सीरीज को दर्शकों से खूब प्यार मिला है। अब रोहित अभिनेता अजय देवगन संग फिल्म 'गोलमाल 5' बनाने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार ये फिल्म नई और दिलचस्प कहानी पर आधारित होगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू की जाएगी।
फिल्म को लेकर अजय देवगन ने कहा कि रोहित और मैं गोलमाल की अगली फिल्म बनाने वाले हैं क्योंकि जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, ये मस्ती से भरी है और मेरी फेवरेट सीरीज है।
अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में अरशद वारसी, कुणाल खेमू, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और अन्य एक्टर्स अपने रोल्स को दोबारा निभाने वाले हैं। इस फिल्म में नए किरदारों की एंट्री भी हो सकती है। फिल्म की हीरोइन के नाम को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है।