related news
अयोध्या विवाद को लेकर सुनाए सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी खुश नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उन्हें मस्जिद वापस चाहिए।
ट्विटर पर उन्होंने लिखा, "मैं अपनी मस्जिद वापस चाहता हूं।" जाहिर है कि कोर्ट के फैसले के बाद उन्होंने ये भी कहा था कि ऐसा नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट से गलती नहीं हो सकती। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि पांच एकड़ जमीन के खैरात की जरूरत नहीं है।
बता दें 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में अयोध्या की विवादित 2.77 एकड़ जमीन रामलला को सौंपने का फैसला सुनाया। साथ ही मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन देने का निर्देश दिया।