related news
गुजरात के मध्यवर्ती आणंद जिले के खंभात शहर में कल देर रात एक तिमंजिली इमारत धराशायी हो गई। राज्य में बरसात के इस मौसम में हालांकि मकान और दीवार गिरने की घटनाओं में अब तक कम से कम 26 लोगों की मौत हो चुकी है पर सौभाग्यवश इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया कि झंडा चौक इलाके में स्थित इस भवन में पहले एक सरकारी बैंक हुआ करता था। अब इसमें कोई नहीं रहता। मकान और दीवार आदि गिरने से अब तक वडोदरा में चार, अहमदाबाद में सात, मोरबी में आठ, भरूच में तीन और खेडा जिले में चार लोगों की मौत हो चुकी है। यह घटनाएं उन्हीं इलाकों में हुई हैं जहां हाल में भारी वर्षा हुई है।