21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर धुआंदार कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 20.21 करोड़, दूसरे दिन 22.71 करोड़, तीसरे दिन 27.91 करोड़, चौथे दिन 17.54 करोड़, पांचवें दिन 16.53 करोड़, छठे दिन 15.91 करोड़, सातवें दिन 13.61 करोड़, आठवें दिन 12.21 करोड़, नौवें दिन 17.10 करोड़, दसवें दिन 17.84 करोड़, ग्यारहवें दिन 9.07 करोड़ और बारहवें दिन 8.31 रुपये का कारोबार किया। अब फिल्म की कमाई के तेरहवें दिन के आंकड़े सामने आए हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इन आंकड़ों को साझा किया है।
फिल्म ने तेरहवें दिन 7.53 करोड़ की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म ने 13 दिनों में कुल मिलाकर 206.48 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। 200 करोड़ के क्लब में एंट्री हासिल करने के साथ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म 'भारत' को भी पीछे छोड़ दिया है। सलमान खान की फिल्म 'भारत' को रिलीज़ के 14 दिन बाद 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मिली थी। इसके अलावा विक्की कौशल की 'उड़ी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को 200 करोड़ क्लब तक पहुंचने में 28 दिन का लंबा समय लगा था। बता दें कि फिल्म 'कबीर सिंह' साउथ की सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का ऑफिशियल रीमेक है। इसे संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है।