related news
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में आज रायबरेली में मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री की ज़मीन को कौड़ियों के भाव बेचने का मामला उठाया है। लोकसभा में उन्होंने कहा कि "सबसे कम कीमत पर यहां रेल कोच तैयार होता है। कोच फैक्ट्री में 2000 कर्मचारियों का भविष्य अधर में है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि सरकार इसका कंपनी करण करने जा रही है।" उन्होंने आगे कहा कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए वहां के कर्मचारियों को संकट में डाल दिया गया है। वहां के कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी जा रही है। सरकार से मांग है कि रेल कोच फैक्ट्री में काम करने वालो को सम्मान और सहयोग करे।