related news
बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्सन इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब एक बार फिर उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह एक बगीचे के बीच में खड़ी नज़र आ रही हैं और धूप का आनंद ले रही हैं।
एमी तस्वीर में अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट कर रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "3rd Trimester lets do thissss lil melon" बता दें कि एमी ने हाल ही में लंदन में दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में ऑफिशियल सगाई की थी। एमी अपने बच्चे को जन्म देने के बाद 2020 में मंगेतर जॉर्ज पानायियोटौ संग शादी करेंगी।