ईद के मौके पर रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म 'भारत' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन 42.30 करोड़ का कारोबार कर लिया है। सलमान खान ने भारत के कलेक्शन के साथ अपनी ही फिल्मों के ओपनिंग डे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इन आंकड़ों को साझा किया है। देश भर में इस फिल्म को 4700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। फिल्म ने जिस हिसाब से पहले दिन शानदार ओपनिंग की है उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।
इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे नज़र आ रहे हैं। फिल्म 'भारत' वर्ष 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का एक आधिकारिक रूपांतर है। इसका निर्माण अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा किया गया है। फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।