लोकसभा चुनाव 2019 जीतने के बाद आज शाम को 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे कार्यकाल की शपथ लेंगे। शपथ समारोह से पहले पीएम मोदी ने उन नेताओं की बैठक बुलाई है जो उनके साथ मंत्री पद की शपथ लेंगे। आज शाम 4:30 बजे चुने गए नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक अब तक जिन नामों की पुष्टि हुई है उनमें राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, किरण रिजिजू, रविशंकर प्रसाद, कैलाश चौधरी, नित्यानंद राय, रमेश पोखरियाल निशंक, प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी, अर्जुन मेघवाल, सदानंद गौड़ा, पुरुषोत्तम रुपाला, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, राव साहेब दानवे, गिरिराज सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, बाबुल सुप्रियो, जितेंद्र सिंह, सुरेश अंगडी, प्रह्लाद पटेल, प्रहलाद जोशी, किशन रेड्डी (तेलेंगाना), मनसुख एल मंडाविया, कृष्णपाल गुर्जर, रामदास अठावले, संजीव बालयान, राज्यवर्धन सिंह राठौर, साध्वी निरंजन ज्योति, थावरचंद गहलोत, होशियारपुर के बीजेपी सांसद सोमप्रकाश शामिल है।
पांच गठबंधन सहयोगी अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल, जेडीयू से आरसीपी सिंह, शिवसेना से अरविंद सावंत, एलजेपी से रामविलास पासवान और एआईएडीएमके से केपी रविंद्रन मंत्री बनेंगे। सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन परिसर में शपथ लेंगे।