related news
उत्तराखंड स्थित रुड़की के झबरेड़ा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। खबर के मुताबिक रुड़की के झबरेड़ा क्षेत्र में एक साथ 12 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीती गुरुवार की शाम को इन्होंने शराब पी थी। इस घटना के बाद पुलिस व आबकारी विभाग जहरीली शराब बेचने वालों की धर पकड़ में जुट गया है। लोगों की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें रुड़की के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। एक साथ हुई 12 लोगों की मौत के बाद आबकारी विभाग कार्रवाई कर है। विभाग ने आबकारी निरीक्षक सहित 13 कर्मचारी निलंबित कर दिया हैं। इस मामले की जांच शुरू हो है।