related news
उत्तर प्रदेश स्थित प्रतापगढ़ जिले में बदमाशों ने एक बार फिर बैंक डकैती को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार हथियारों से लैस आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने बीती मंगलवार को मान्धाता कोतवाली के शाहरुआ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान बदमाशों ने करीब आठ लाख कैश लूट कर और मौके से फरार हो गए। बदमाशों ने बैंक के अन्दर फायरिंग भी की और बैंककर्मियों को जमकर पीटा। आपको बता दें कि तीन महीने पहले भी बदमाशों ने प्रतापगढ़ में बैंक लूटा था।