related news
महिलाओं पर हुए यौन शोषण के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट पर चल रहे "metoo " कैंपेन में अब तक कई प्रख्यात नाम सामने आ चुके हैं। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए अब सरकार इस पर एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय महिला एवं बाल मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि metoo मामलों की सुनवाई के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। आपको बता दें कि शुक्रवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में जज और कानून विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो पहले मामलों की गहनता से जांच करेंगे और फिर इसकी सुनवाई करेंगे। मेनका गांधी ने कहा कि metoo मामलों की जन सुनवाई के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की चार सदस्यीय समिति गठित की जाएगी।