related news
दुर्घटनाग्रस्त न्यू फरक्का एक्सप्रेस के करीब 1,369 यात्रियों को लेकर बुधवार को जब एक स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो बाहर खड़े ऑटो चालकों ने यात्रियों को दिल्ली और एनसीआर के भीतर जहां-जहां उनको जाना था, वहां तक बिना पैसे लिए पहुंचाने का काम किया। जानकारी के अनुसार ऑटो चालकों ने दिन के करीब 11 बजे अपने वाहनों को स्टेशन पर कतार में लगा दिया और परेशान यात्रियों को मुफ्त में उनके घर तक पहुंचाने की पेशकश की। वहीं रेलवे ने भी भोजन, पानी के साथ ही मेडिकल सुविधाओं की भी व्यवस्थाएं की थीं। इसके अलावा सहायता बूथ भी स्थापित किए गए। आपको बता दें कि न्यू फरक्का एक्सप्रेस का इंजन और नौ डिब्बे बुधवार को रायबरेली के पास पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जब कि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।