फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर के अनुसार यह कहानी एक पंजाबी पिता और उसके दो बेटों की है जो एक केस के सिलसिले में गुजरात जाते हैं। धर्मेंद्र को इस फिल्म में अपने आसपास अप्सराएं दिखाई देती हैं, जबकि बॉबी देओल को गुजराती कृति खरबंदा से प्यार हो जाता है। ऐसे में इस पूरे पंजाबी परिवार को गुजराती बनना पड़ता है। इस सब के बीच काफी कॉमेडी भी होती है। देओल परिवार की इस कॉमेडी फिल्म में सलमान खान की स्पेशल एंट्री तो पहले से ही पता थी, लेकिन अब इस फिल्म के ट्रेलर में शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा और रेखा भी देखने को मिलेंगे। बता दें कि 'यमला पगला दीवाना' पहली बार साल 2012 में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद फिल्म का सीक्वल 2013 में आया और अब इस फिल्म का तीसरा सीक्वल आ रहा है। इस फिल्म में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी के अलावा कृति खरबंदा, असरानी, सतीश कौशिक और बिन्नू ढिल्लों आदि नज़र आएंगे। बता दें कि यह फिल्म 31 अगस्त, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।