वेस्टइंडीज टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 12 जुलाई से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए चोटिल केमार रोच की जगह अलजारी जोसेफ को टीम में शामिल किया है। रोच को एंटिगा में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान चोट लगी थी, जहां उन्होंने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम को 43 पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई थी। रोच के चोटिल होने का फायदा अलजारी जोसेफ को हुआ, जोकि 7 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। जोसेफ भी चोट के कारण ही टीम से बाहर थे। वो पिछले साल दिसंबर में न्यूजीलैंड में चोटिल हुए थे। वेस्टइंडीज की टीम इस समय 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 आगे हैं। एंटिगा में खेले पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को एक पारी और 219 रनों से हराया था। दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की टीम जहां सीरीज को बराबर करने की कोशिश करेगी, वहीं वेस्टइंडीज टीम की नज़र इस सीरीज को जीतने पर होगी।