related news
'फॉरवर्ड मैसेज इंडीकेटर' फीचर वॉट्सऐप पर आ गया है। यह फीचर यह पता लगाने में मदद करेगा कि कौन सा मैसेज फॉरवर्ड किया गया है और कौन सा जेनरेट किया है।
देश में सोशल मीडिया के जरिए फेक न्यूज और अफवाहें फैलाने के कई मामले देखे गए हैं। वॉट्सऐप इन मैसेज और अफवाहें फैलाने को लेकर विवादों में है। इस नये फीचर को लेकर वॉट्सऐप ने दुनिया भर में प्रेस रिलीज जारी की है। इसमें कहा गया है कि वॉट्सऐप यूजर को यह पता चल जाएगा कि कौन-कौन से मैसेज उसे फॉरवर्ड किए गए हैं। पर फिर भी यह सवाल है की फेक न्यूज़ कौन सी हद तक रुकेगी। परन्तु इस नई सुविधा से यूजर को यह भी पता चलेगा कि किसी के द्वारा भेजा गया मैसेज उन्होंने लिखकर भेजा है या कहीं और से आया है। इस फीचर के लिए वॉट्सऐप का अपडेटेड वर्जन रखना होगा।