दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई है। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि या तो हम ताजमहल को बंद कर देंगे या फिर आप इसे ढहा दें। इस दौरान न्यायाधीशों ने यह भी कहा कि ताज 'एफिल टॉवर' से भी ज्यादा सुंदर है और यह देश की विदेशी मुद्रा की समस्या को भी हल कर सकता है। बता दें उच्चतम न्यायालय ने यह बातें ताजमहल के उचित रखरखाव की मांग वाली याचिका की सुनवाई के दौरान कही।
न्यायाधीश ने ताजमहल की तुलना एफिल टॉवर से करते हुए कहा कि करीब 80 मिलियन लोग इसे देखने जाते हैं, जो एक टीवी टॉवर के जैसा दिखता है। आप लोग ताजमहल की देखभाल को लेकर गंभीर नहीं है और न ही आपको इसकी परवाह है। ताजमहल इससे भी ज्यादा सुंदर है। अदालत ने सरकार को कहा कि केवल एक स्मारक देश की समस्या का समाधान कर सकता था। क्या आपको अपनी उदासीनता के चलते देश को कितना नुकसान हुआ है इसका अहसास है? उल्लेखनीय है कि इससे दो दिन पहले उच्चतम न्यायालय ने ताजमहल में नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी थी।