फिल्म 'मुल्क' में तापसी पन्नू का वकील के तौर पर एक अलग ही किरदार देखने को मिलेगा। फिल्म में मजहबी कट्टरवाद और इस्लामिक आतंकवाद जैसे संजीदा विषय को उठाया गया है। फिल्म में कुछ लोगों की करतूतों के लिए पूरी कौम को बदनाम करने की साजिशों पर भी तीखी टिप्पणी करने की कोशिश की गई है।
तापसी ने मुंबई में सोमवार को हुए 'मुल्क' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान इस ट्रेंड पर चिंता जताते हुए कहा, "मेरा मैनेजर एक मुस्लिम शख्स है, मेरा ड्राइवर और मेरा हाउस हेल्पर भी एक मुस्लिम व्यक्ति है। अगर इन लोगों की मौजूदगी से मुझे किसी भी तरह कोई परेशानी होती, तो मैं दिन-रात बहुत ज्यादा डिस्टर्ब रहती। ये सभी मेरी जिंदगी का अटूट हिस्सा हैं और मेरी पूरी ज़िंदगी इन्हीं लोगों की वजह से चलती है। ऐसे में ये देखना काफी डिस्टर्बिंग है कि किसी खास धर्म को निशाना बनाया जाए... मेरे लिए शायद ये एक बहुत बड़ी वजह थी इस फिल्म को साइन करने की।"