मॉरीशस में फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह के साथ हाल ही में एक हादसा हुआ है। वह 29 मार्च 2018 को अपनी नई फिल्म के लिए मॉरीशस गए थे। मॉरीशस में एक विदेशी ने संदीप को लूट लिया था। लुटेरे ने उनका पासपोर्ट, पर्स और मोबाइल फोन चुरा लिया था। लुटेरे ने संदीप के पासपोर्ट की तस्वीर भी खींची थी। प्रोड्यूसर से विवाद के बाद लुटेरे ने फेक ईमेल आईडी बनाई और फिर संदीप को फिरौती के लिए ईमेल लिखे। स्थानीय अधिकारियों ने उस फर्जी ईमेल आईडी को ट्रैक कर लिया है और उस हमलावर तक पहुंचने के करीब हैं।
जानकारी के मुताबिक संदीप ने कहा, "मैं अपनी आगामी फिल्म के लिए मॉरीशस गया था और उस दौरान मुझे एक अजनबी ने लूटने की कोशिश की। वह मुझे धमकाने लगा। मुझे सबसे ज्यादा तब डर लगा जब उसने मेरे पासपोर्ट की तस्वीरें लीं। इसके बाद उसने फिरौती मांगने के लिए ईमेल भी भेजे। मैं स्थानीय अफसरों का आभारी हूं जिन्होंने मेरी मदद की और मेरा पासपोर्ट वापस दिलवाया।"