related news
दिल्ली सरकार ने बिहार को ‘एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम’ यानि दिमागी बुखार से निपटने के लिए मदद की पेशकश की है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "मैं संकट की इस घड़ी में बिहार सरकार को हर संभव मदद की पेशकश करता हूं। हम राज्य सरकार को मदद मुहैया कराने के लिए तैयार हैं जिसमें हमारे डॉक्टरों की टीम, पैरा मेडिकल स्टाफ, दवाइयां और एंबुलेंस भेजना शामिल है।" गौरतलब है कि बिहार में दिमागी बुखार से अब तक कम से कम 113 बच्चों की मौत हो चुकी है।